फिरोजाबाद। ऑचिड ग्रीन द्वारा क्लब हाउस में शुक्रवार शाम सात बजे से ऑचिड स्पोर्ट्स कार्निवाल का शुभारंभ सदर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर व बैडमिंटन खेलकर किया।
इस दौरान ऑचिड डायरेक्टर आशीष मित्तल आशु, युवा उद्योगपति अंशित मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 मैच बैडमिंटन सिंगल्स एवं स्नूकर सिंगल सात, टेबिल टेनिस अंडर 50, 10 मैच, कैरम में चार गेम हुए।
इस दौरान उद्योगपति प्रदीप मित्तल पम्मी, ओम ग्लास डायरेक्टर अनुराग गुप्ता, अमित मित्तल, अमितांशु गुप्ता, वंश मित्तल, निशांत नरूला, अमित तिवारी, समीर शर्मा, गौरव सचदेवा, विनय चतुर्वेदी, विकास पालीवाल, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा कार्निवाल में बड़ी संख्या में महिला व बच्चे शामिल रहे। जिन्होंने खासा उत्साह दिखाया।