फिरोजाबाद। जनपद में 22 दिसंबर को होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। केंद्रो पर साफ सफाई के साथ प्रकाश व्यवस्था फर्नीचर व्यवस्था देखी। कई केंद्रो पर खामियां पाई गई। उन्हे सुधारने के निर्देश दिए।
डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जनपद में होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर देखते हुए विभिन्न परीक्षा केंद्रांे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम वह डीएवी इंटर कॉलेज में गए, जहां पर उन्हें बताया गया कि इस परीक्षा हेतु 16 कमरे यहां निर्धारित हैं। जिसमें लगातार 384 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शिकोहाबाद में तीन विद्यालयों में बने परीक्षा केंद्रों को देखा। बी.डी.एम. महिला इंटर कॉलेज, पाली इंटर कॉलेज, ए.के. महाविद्यालय की व्यवस्थाएं देखी। प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया है कि परीक्षार्थीओं को किसी प्रकार की दिक्कतें नही होनी चाहिए।
एडीएम विशु राजा ने जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर पर विभिन्न विद्यालयों के केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने केन्द्रों पर यह सुनिश्चित कर लें कि 22 दिसम्बर को होने वाली पीसीएस परीक्षा में आयोग के दिशा-निर्देंशों का अक्षरशः पालन करेेंगे एवं परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर इलैैैक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगी और प्रत्येक केन्द्र पर एक एंबुलंेस तथा चिकित्सकों की टीम तैनात रहेंगी। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।