-दो के पैर में लगी गोली, पांच दिन पहले लूटी थी पल्सर बाइक
फिरोजाबाद। क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के छह आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। बदमाशों के पास से 5 दिन पहले लूटी गई पल्सर बाइक सहित दो बाइक, तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि सोमवार रात्रि टूंडला पुलिस बेंदी की पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। तभी लूट की योजना तैयार कर रहे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसमें जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश अनार सिंह पुत्र मेवाराम निवासी भोगपुर थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी व शीलेन्द्र पाल पुत्र किशनपाल सिंह निवासी ग्राम रतौली थाना नारखी फिरोजाबाद घायल हो गए।
मुठभेड़ में उनके चार साथी ईशू पुत्र धर्मवीर निवासी राजापुर थाना सौंरिख कन्नौज, गौतम कुमार पुत्र सुघर सिंह निवासी सत्यनगर टापाकलां थाना उत्तर, गुलशन उर्फ पीलू पुत्र चन्द्रभान निवासी राजापुर थाना सौंरिख कन्नौज, लोकेन्द्र पुत्र सुशील जलेसर जनपद एटा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 4 दिसंबर को थाना टूंडला क्षेत्र में पल्सर बाइक को लूटा था जो उनके पास से बरामद हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के पास से दो बाइक, तमंचा, कारतूस, डंडा सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।