-पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल, तमंचा और बाइक बरामद
फिरोजाबाद। छह दिन पहले घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने, सामान को तहस नहस करने और मारपीट करने के आरोपी से थाना रामगढ़ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 25 दिसंबर को खालिद अनवर पुत्र अनवर हुसैन निवासी कश्मीरी गेट गली नं. 5 थाना रामगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने फैजान पुत्र इकबाल, फराज पुत्र इकबाल निवासीगण बगिया मौहल्ला थाना दक्षिण सहित आठ-दस अज्ञात लोगों द्वारा अवैध असलाह से लैस होकर उनके घर में घुसकर गाली गलौज कर, घर का सारा सामान फेंकने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
31 दिसंबर की रात पुलिस फैक्ट्री ऐरिया से लिंक रोड़ पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया। बाइक सवार ने हड़बड़ाहट में जैसे ही बाइक मोड़ी वह फिसलकर गिर गया। पुलिस को अपनी ओर आता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।
पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फैजान पुत्र इकबाल निवासी बगिया मौहल्ला थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद बताया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।