फिरोजाबाद: पुलिस ने ठगी के शिकार पीडित की धनरशि कराई वापस

फिरोजाबाद। साइबर अपराध पुलिस टीम के द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत साइबर पुलिस टीम ने साइबर अपराधियों के द्वारा ठगे गये पीडित के खाते में रूपये वापस कराये। वही खाते से गायब हुई रकम को वापस पाने पर पीडित के चेहरे पर चमक लौट आई।
थना लाइनपार निवासी अरुण कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी लेबर कॉलोनी के साथ सात नवम्बर 2024 को अज्ञात साइबर ठगों द्वारा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धोखाधडी करके 76,562 रुपये ठग लिये थे। जिसकी शिकायत पीडित अरूण कुमार द्वारा थाना साइबर अपराध को दी गयी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा मामले के गंभीरता को देखते हुये साइबर अपराध टीम को पीडित को न्याय दिलाये जाने के निर्देश दिये। थाना साइबर पुलिस टीम द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए पीडित को 45,389 रुपये वापस कराए गए हैं। पीडित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित एवं थाना साइबर अपराध पुलिस टीम का धन्यवाद प्रकट किया है।