फिरोजाबाद। एक मुल्जिम को थाना लाइनपार की पुलिस पेशी के लिए अदालत लेकर जा रही थी। वही पुलिस उसे रास्ते में बिठाकर नाश्ता कराती हुई नजर आई। हाथों में हथकड़ी लगाकर पुलिस उसकी निगरानी करती रही और वह नाश्ता करता रहा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरा मामला शहर के थाना लाइनपार क्षेत्र का है। जहां पुलिस एक मुल्जिम को किसी मामले में पकड़कर थाने लाई थी। थाने से मुल्जिम को पकड़कर पुलिस न्यायालय लेकर जा रही थी। तभी मुल्जिम ने नाश्ता मंगाया और नाश्ते को पुलिसकर्मियों ने उस मुल्जिम को दे दिया। जिसे एक मकान के बाहर बैठकर मुल्जिम खाता हुआ नजर आ रहा है, जबकि पुलिसकर्मी हाथ में बंधी हुई हथकड़ी को पकड़े और निगरानी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तरह की लापरवाही कई बार पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ चुकी है।
कई बार इस तरह खाना खाने का बहाना बनाकर मुल्जिम फरार हो चुके हैं। ऐसे में ये मुल्जिम भी फरार हो सकता था। मुल्जिम के नाश्ता करने और पुलिसकर्मियों के द्वारा उसकी निगरानी किए जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद का कहना है कि हमें इस प्रकार के किसी वीडियो की जानकारी नहीं है। वीडियो देखकर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।