फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र की उर्वशी चैराहे स्थित पमेश्वर गेट चौकी का उद्घाटन थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि हर समय पुलिस यहां पर तैनात रहेगी। इस दौरान चौकी प्रभारी उ.नि. बीरेंद्र सिंह चौहान, उ.नि. ओंकार सिंह, नालबंद उ.नि. सतीश, क्षेत्रीय पार्षद हरिओम गुप्ता चटनी, घनश्याम गुप्ता, सत्यवीर गुप्ता, उमेश चंद्र गुप्ता, एसआई अरुण कुमार, कांस्टेबल विपिन कुमार, गार्ड अरुण कुमार, राममूर्ति चौरसिया, पार्षद प्रतिनिधि परवेज के अलावा क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।