फिरोजाबाद। भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती दादाजी स्पेलर सविता नगर में प्रभात फेरी निकालकर व कंबल वितरण कर मनाई जाएगी। वार्ता में गिरीश चंद्र एडवोकेट ने बताया कि इस बार भव्यता के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र वासियों से काफी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है। वार्ता में हिर्देश कुमार, रामरतन सिंह एडवोकेट, नवीन कुमार ठेकेदार, प्रताप चित्तौड़िया, कप्तान सिंह, बृजेश कुमार, गिरजेश कुमार ठेकेदार, भीकम सिंह सविता, प्रमोद कुमार दीवान, मंगलसिंह सविता, विपिन एडवोकेट, प्रकाश सविता, सजलस सविता, रजत ठाकुर, कमल कांत, रघुरात सिंह सविता, सिपाराम नंद, डाॅ जयप्रकाश, डाॅ प्रेमचंद्र चित्तौड़िया, शिवम, डाॅ नरेश राजपूत, विट्टू सविता, निरंजन सविता, मनीष सविता, पवन सविता, अनुज, अतुल आदि मौजूद रहे।