फिरोजाबाद। प्रान्तीय रक्षक दल अवैतनिक कर्मचारी कल्याण समिति ने 12 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम भेजा है। जिसमें पीआरडी जवानों को वेतन बढाने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष द्वारा भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि पीआरडी के जवानों को 395 रू दैनिक मजूदरी के नाम पर दिया जाता है। जिससे बढती महंगाई कारण परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया है। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा गठित की गई संस्था के जवान जो पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते है। पीआरडी जवानों को हाईकोर्ट आदेश के अनुसार वेतन लागू किया जाए। वर्दी दिलाई जाए। वेतन वृद्धि न होने पर पीआरडी जवान आन्दोलन का राह पकड सकते है।
ज्ञापन देने वालों में प्रवीन कुमार, विकास कुमार, शीलेन्द्र कुमार, कोमल सिंह, राकेश कुमार, विवेक कुमार, पवन कुमार, हरिगोपाल सिंह, परताप सिंह, राजपाल सिंह, हाकिम सिंह, मेम्बर सिंह, एदल सिंह, रक्षपाल सिंह, रामपाल, रामप्रकाश, राजेश कुमार, राजकुमार, ग्रीशकुमार, समशेर बहादुर, शिवराज सिंह, शेषपाल, रविन्द्र सिंह, ओमनारयण, अनिल कुमार आदि शामिल थे।