फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में एम.ए. मनोविज्ञान विभाग की छात्राओं ने तांत्रिक शरीर विज्ञान में एंडोक्राइन सिस्टम के अंतर्गत शरीर के संचालन में प्रयुक्त ग्रंथियां का आकर, उसकी संरचना, स्थिति तथा स्रावित हारमोंस का शरीर पर प्रभाव और उससे होने वाली बीमारियों के बारे मे चार्ट द्वारा ग्रंथियां के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया।
मानव जीवन में इन ग्रंथियां की अत्यंत अहम भूमिका रहती है। आज मानव असंख्य बीमारियों से ग्रसित हो रहा है और कम उम्र में ही हार्ट अटैक, कैंसर, ब्लड प्रेशर जैसी अनेक बीमारियों से ग्रसित हो रहा है। अनियंत्रित खानपीन शैली जिससे शरीर को जो पोषण मिलता है और यह विभिन्न ग्रंथियां उस पोषण को लेकर शरीर को बलवान और पुष्ट करती हैं। उसके अभाव में मानव शरीर रचना अव्यवस्थित हो रही है, जिसे समय रहते सुधारने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय शैक्षिक गतिविधि के माध्यम से पाठ्यक्रम के अंतर्गत संदेशप्रद चार्ट तैयार कर छात्राओं ने ज्ञानवर्धन किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा ने छात्राओं की प्रतिभा की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उन्हें प्रगति के पद पर इसी तरह अग्रसर होने के लिए शुभकामनाएं दी। मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर निशा अग्रवाल ने छात्राओं के ज्ञान में श्री वृद्धि की। प्रोफेसर रंजना राजपूत ने छात्राओं के इस सराहनीय प्रयास के लिए उन्हें हार्दिक बधाइयां दी।
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन मनोविज्ञान विभाग की प्रवक्ता डॉ निधि गुप्ता ने किया। डॉक्टर शालिनी सिंह ने छात्राओं के मनोबल को बढ़ाते हुए प्रयासों को निरंतर बनाए रखने के लिए कहा। मनोविज्ञान विभाग के लेब सहायक इंद्रपाल का विशेष सहयोग रहा। छात्रा अपर्णा, आतिक, शिजा, सिम्मी, संध्या, इल्मा, हम्ना की प्रतिभाओं उच्च स्तरीय रही। मुस्कान, अनुराधा, जिक्रा, रिया, दीक्षा के प्रयासों की भी सराहना की।