फिरोजाबाद। पीएम श्री विद्यालय टापा खुर्द के वार्षिकोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभगा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड पार्षद ऊषा देवी राठौर एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम चार-चाॅद लगा दिए। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपेंद्र सिंह नगर शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि पीएम श्री विद्यालय में आगे बहुत विकास के कार्य कराये जायेंगे। मुख्य अतिथि नगर शिक्षा अधिकारी एवं वार्ड पार्षद ने बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
दौड़ बालक वर्ग में यस राजपूत प्रथम, ऋषि कुमार द्वितीय, आर्यन कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में रागिनी प्रथम, तान्या द्वितीय, पूर्वी को तृतीय स्थान पर रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मानवीख् प्रतीक्षा एवं लवली क्रमश प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर रही। कक्षा एक से लेकर आठ तक नियमित रूप से सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
कक्षा 1 से 5 तक निपुण छात्र एवं छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोमल सक्सेना एवं प्रधान अध्यापक शहजादे सलीम द्वारा किया गया.। कार्यक्रम में पार्षद अशोक कुमार, राकेश कुमार, शिक्षक संकुल रक्षा कुलश्रेष्ठ, दुष्यंत भारद्वाज आदि मौजूद रहे।