फिरोजाबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्कार भारती महानगर द्वारा भारत माता पार्क में भारत माता पूजन एवं महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें देशभक्ति कार्यक्रमों की धूम रही।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रख्यात कवि यशपाल यश, विष्णु उपाध्याय (विशु), प्रख्यात गायक धर्मेंद्र कुमार सिंह, रफीक अहमद, दीपक शर्मा, साहिस्ता बानो सहित संस्कार भारती के बाल्य कलाकारो ने अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर देश की खातिर अपनी जान गवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भारत माता की आरती महापौर कामिनी राठौर ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपभोक्ता न्यायालय फिरोजाबाद के न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश प्रकाश शर्मा एवं संचालन संस्था के महामंत्री प्रवीन अग्रवाल ने किया।
कार्यकम के मुख्य अतिथि समाजसेवी विनोद कुमार जैन, अरूण कुमार जैन, विशिष्ठ अतिथि शैलेश अग्रवाल, शिवकांत पलिया, उद्देश्य तिवारी, कार्यक्रम संयोजक धर्मेद्र सिंह, दीपक गुप्ता कालू, मयंक सारस्वत, संस्था अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, महामंत्री प्रवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र बंसल, प्रवीन कुमार अग्रवाल सेवा सदन, विकास चंद्र बंसल, उमेश गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, सुनील गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता, संजीव जैन, राकेश मित्तल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, पवन सेठी, विजय टाइगर, रमेश चंद्र बंसल, रविंद्र कुमार बंसल, अनूप जिंदल, अजय गुप्ता, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, अनिल कुमार शर्मा, बृजेश यादव आदि मौजूद रहे।