फिरोजाबाद: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली

-21 मुकदमों के आरोपी वाजिद के पास से चोरी की बाइक और अवैध तमंचा बरामद
फिरोजाबाद। पुलिस ने एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में सिरसागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
मुखबिर से सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर वाजिद किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम सूरजपुर दुगमई नहर के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोकने का इशारा किया गया। संदिग्ध ने भागने की कोशिश की। हड़बड़ाहट में उसकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरा देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई।
घायल की पहचान सिरसागंज के फकीर टोला निवासी वाजिद पुत्र यूनिस खान के रूप में हुई। उसके खिलाफ इटावा और फिरोजाबाद में 21 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद हुए। घायल आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना सिरसागंज के थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह के नेतृत्व में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।