फिरोजाबाद। श्री दिगम्बर जैन जूनियर हाईस्कूल चैकी गेट पर 76 वाॅ गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारभ मुख्य अतिथि सेठ सुभाष चंद्र, आशीष, समकित जैन ने ध्वजारोहरण कर किया। तत्पश्चात जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण सुनील कुमार जैन, दीप प्रज्ज्वलन विनय कुमार, शोभित द्वारा किया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर मनमोहक शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों की प्रस्तुती देख दर्शकगण मंत्र मुग्ध हो गये।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सौरभ जैन ने कहा कि आज हम 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, जो 26 जनवरी 1950 को हमारे संविधान को अपनाने का प्रतीक है। यह दिन इसलिए भी बहुत खास हो जाता है क्योंकि इस दिन ही हमने अंग्रेजों के नियम-कायदों से हटकर अपना अलग संविधान तैयार करने के बाद उसे लागू किया था। प्रधानाचार्य ने सभी आंगुतक अतिथियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में प्रमोद जैन (राजा), संजय जैन बल्ले, कमल जैन, सुरेश चंद्र जैन, कुंजबिहारी लाल जैन, सचिन जैन, गौरव जैन, विवेक, कर्मवीर सिंह, सरिता सविता, डॉली कुशवाहा, शिवम यादव, पार्षद प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा आदि मौजूद रहे।