फिरोजाबाद। श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार के द्वारा मकर संक्रांति के पर्व के उपलक्ष्य में करौली माता के मंदिर, हनुमान गढ़ पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ परिवार के प्रमुख अजय जिंदल द्वारा केलादेवी माता को माला समर्पित एवं भोग लगाकर किया गया।
इस अवसर पर अभिषेक मित्तल क्रांति ने कहा कि जीओ गीता परिवार मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक समरसता व अनेकता में एकता के प्रतीक के रूप में मना रहा है। पूज्य गुरुदेव ज्ञानानंद महाराज द्वारा हम एक बनें हम नेक बनें का एकजुटता का मंत्र सभी को दिया है। जिस तरह विभिन्न प्रकार के अन्न गुड़ के साथ मिलकर सुस्वादु व्यंजनों की सृष्टि करते हैं उसी तरह समाज के सभी वर्ग मिलकर कार्य करें तभी संगठित, संस्कारित, शक्तिशाली समाज की रचना होगी।
दिनेश अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि सभी को मकर संक्रांति पर्व पर अपने घरों पर गीता पाठ करना चाहिए। गीता ज्ञान और आध्यात्म का अद्भुत ग्रंथ है जिसे जन जन तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है। वितरण विनय गोयल, संजय अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, सुमन जिंदल, राजेश उपाध्याय, शंकर गुप्ता, सुधीर अग्रवाल, राजू मित्तल, संदीप गुप्ता उपस्थिति रहे।