फिरोजाबाद: सरल और सुगम न्याय प्रक्रिया से पीड़ितों को मिल सकेगा शीघ्रता से न्याय-डा. गौतम चौधरी

-राष्ट्रीय लोक अदालत में 120425 वादों का हुआ निस्तारण
फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को 120425 वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के साथ किया गया। वर्षो से लंबित चले आ रहे मुकदमों का निस्तारण होने से वादकारियों ने राहत की सांस ली है।
सिविल लाइंस स्थित जनपद न्यायालय परिसर के केंद्रीय सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे हाईकोर्ट के जज डा. गौतम चौधरी ने लोक अदालत का शुभारंभ करते हुए कहा कि न्यायिक प्रक्रिया सरल और सुगम होगी तो पीड़ितों को न्याय शीघ्रता से मिल सकेगा। लोक अदालत में डेढ़ लाख वादों का निस्तारण करने का लक्ष्य रखा गया है।
लोक अदालत में जिला जज हरवीर सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य एवं अन्य जिला स्तरीय न्यायिक अधिकारी, राजस्व अधिकारी, अभियोजन अधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। हाईकोर्ट जज के नेतृत्व में पारिवारिक के 100 से अधिक मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाया गया। उन्होंने कहा कि वीरता संबंधों को उलझाने में नहीं बल्कि सुलझाने में है।
लोक अदालत में 10 जोड़े ऐसे भी पहुंचे, जिनके बीच छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव हो गया था। उन्हें समझाया गया और दोनों ने अपनी-अपनी गलती मानी। जज ने उन्हें आशीर्वाद देकर घर भेज दिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहली शिक्षिका एक महिला ही होती है। इसलिए उनका समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। इस दौरान न्यायालय परिसर में पौधरोपण भी किए गए।