फिरोजाबाद: सामाजिक संस्था जन कल्याण विकास समिति ने आंबेडकर शोभायात्रा में झांकी निकालने का लिया निर्णय
फिरोजाबाद। सामाजिक संस्था जन कल्याण विकास समिति की एक बैठक पवन चक्रवर्ती की अध्यक्षता में हिमायूंपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में 20 अप्रैल को एक डोला निकालने का निर्णय लिया है। जिसका अध्यक्ष कृष्ण मोहन चक्रवर्ती को चुना गया। कृष्णामोहन चक्रवर्ती ने बताया कि डोला हिमायूंपुर सब्जी मंडी से प्रारम्भ होकर सुहाग नगर, भीम नगर, देव नगर होते हुए सेंटर चैराहा पर आंबेडकर शोभायात्रा में शामिल होगा। बैठक में सतीश राठौर, लवजीत जाटव, अवनीश कुमार, मनोज चक, रंजीत कुमार, सुनील वर्मा, योगेश चक्रवर्ती, प्रमोद जाटव आदि मौजूद रहे।