फिरोजाबाद। सोमवार को एसपी सिटी ने अधीनस्थों के संग पैदल भ्रमण कर नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद भी किया। साथ ही लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
नववर्ष एवं आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसियों ने पुलिस बल के साथ नालबंद चैकी से लेकर बस स्टेंड तक पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान उन्होंने भीड़ वाले स्थानों का जायजा लिया। वहीं लोगों से संवाद कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि जनपद पुलिस आपकी सुरक्षा हेतु 24 घंटे तत्पर है। उन्होंने लोगों से नववर्ष शांति पूर्वक मानने की अपील की। साथ ही कहा कि नववर्ष पर हुड़दंग करने वालों लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जायेंगी। पुलिस लगातार होटल, रेस्टोरेंट एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमण करती रहेगी। इस दौरान थाना प्रभारी उत्तर राजेश पांडे, थाना प्रभारी दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।