फिरोजाबाद। ब्रह्माकुमारीज एवं नगर निगम द्वारा एक आध्यात्मिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन निगम के जीवाराम हाॅल में किया गया। ब्रह्माकुमारी संस्था की बीके खुशी दीदी ने नये साल को नये तरीके से मनाने की अपील करते हुए लोगों को क्षमा देने, क्षमा करने एवं नये वर्ष में नये संकल्प लेने की अपील की।
बीके सरिता दीदी द्वारा व्यसनों, बुरी आदतों एवं विकारों को छोड़ने के लिए एक एक्सरसाइज करायी। जिसमें बुरी आदतों, विकारों या ऐसी चीजों को जो लोग छोड़ना चाहते हैं, को एक पर्ची पर लिखकर अग्नि को साक्षी मानकर अर्पित किया गया। स्वयं के लिए, परिवार के लिए ओर समाज के लिए शुभकामनाएं प्रभु को समर्पित की गई तथा परमात्मा की टोकरी से अपने लिए विशिष्ट गुण प्राप्त किया। पूरा कार्यक्रम आध्यात्मिक भाव से परिपूर्ण रहा। नगर निगम में इस तरह के पहली बार हुए कार्यक्रम की उपसभापति सहित अन्य वक्ताओं ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
समाज कल्याण विभाग के शिवकुमार ने ब्रह्माकुमारी सेंटर पर आकर राजयोग मेडीटेशन सीख कर लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त निहालचंद, ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी, अंजना दीदी, खुशी दीदी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेन्द्र, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, उपसभापति विजय शर्मा, पार्षद प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, इमरान मंसूरी आदि मौजूद रहे।