फिरोजाबाद। संसद के अंदर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डा. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्प्णी के विरोध में सपाइयों ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन करते हुए एडीएम को राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने इस्तीफा न देने पर गृह मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।
सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने डीएम कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हुंकार भरी। जिलाध्यक्ष ने एडीएम विशु राजा को राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि देश की संसद में खड़े होकर गृह मंत्री ने जो आंबेडकर को लेकर घृणित टिप्पणी की है। उसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे हैं। जिस संविधान के प्रावधानों को लेकर और शपथ लेकर वह गृहमंत्री बने हैं। ऐसे गृहमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस्तीफा न देने पर राष्ट्रपति से ऐसी घृणित टिप्पणी पर महामहिम से मांग है कि वह उन्हें पद से तत्काल बर्खास्त करें।
सपा नेता अजीम भाई ने कहा कि बाबा साहब का कोई अपमान करेगा, उसे समाजवादी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। ज्ञापन देने वालों पूर्व एमएलसी डाॅ दिलीप यादव, रामवीर सिंह, रमेश चंद्र चंचल, रामप्रकाश यादव, मीना राजपूत, महाराज सिंह धनर, रामसवेक यादव, डीपी यादव, शिवप्रताप यादव, हरीशंकर यादव, चंद्रकांत यादव, कमलेश यादव, यूथ बिग्रेड प्रदेश सचिव जमगोहन, योगेश गर्ग, मुकेश उर्फ टीटू प्रधान, वीरी सिंह प्रधान, सतेंद्र जैन सौली, मोहित राठौर, देवेंद्र लोधी, अनिल यादव, राजकुमार राठौर, नीतिन वर्मा, बंटू कठेरिया आदि मौजूद रहे।