फिरोजाबाद। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने नालबंद चैकी पर करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खाॅ एवं उनकी टीम के साथ संवाद किया। उन्होनें कि जनपद पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे खड़ी है। किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत डायल 112, संबंधित थाना व चैकी में सूचनाऐं दे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कहा कि सभी के साथ हम और हमारी पूरी टीम न्याय पूर्वक कार्य कर रही है और आगे भी गाइडलाइन का पालन करते हुए न्याय पूर्वक कार्य करेंगे। उन्होने युवाओं से कहा कि सोशल मीडिया का बहुत संभाल कर इस्तेमाल करें, किसी भी तरह की भड़काऊ व गलत मैसेज या वीडियो का आदान-प्रदान न करे। किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत 112 चैकी व थाने पर संपर्क करें।
आपकी सही बात को सुनकर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही युवाओं से नशे से दूर रहन की अपील की। इस दौरान एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरुण कुमार चैरसिया, थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, थाना उत्तर प्रभारी राजेश पांडे, थाना रसूलपुर प्रभारी अनुज सिंह आदि मौजूद रहे।