फिरोजाबाद। शहर की कानून व्यवस्था चाॅक चैबंद बनाए रखने एवं लोगों को सुरक्षा का एहसास कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने अपर पुलिस अधीक्षक रविशंकर प्रसाद के संग नालबंद चैकी से लेकर रेलवे रोड तक रात्री में पैदल गस्त कर शहर बासियों के सुरक्षा का एहसास कराया।
इस दौरान उन्होंने लोगो से शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सद्विग्ध लोगो की सूचना पुलिस को देने की अपील की। साथ ही कहा की जनपद पुलिस सदैव आप के साथ है। सभी नगरवासी शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया, थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडे, थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।