फिरोजाबाद। मंगलवार देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों के साथ नगर में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही लोगों से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया संग जैन मंदिर से नालबंद चैराहे पर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आमजन संवाद कर लोगों को सुरक्षा एहसास कराया। उन्होंने कहा कि जनपद पुलिस आपकी हर संभव मद्द के लिए 24 घंटे तैयार है। पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखें।
किसी भी प्रकार की घटना व समस्या होने पर तत्काल डायल-112 पर कॉल करें या सम्बन्धित थाने पर शिकायत करें। इस दौरान थाना उत्तर प्रभारी राजेश पांडे, थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह, थाना रसूलपुर प्रभारी अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।