फिरोजाबाद। जिला विकास कार्यालय के वीरेन्द्र कुमार पत्रवाहक की अधिवर्षता पूर्ण होने पर विकास भवन सभागार में भावभीन विदाई दी गई। इस दौरान वीरेंद्र कुमार को राज्यकर्मचारी महासंघ द्वारा सामूहिक रूप से माला, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, सम्मान पत्र, उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामचंद्र राम जिला विकास अधिकारी ने कहा कि वीरेंद्र कुमार ने पूर्ण निष्ठा व कर्तव्यपरायणता के साथ अपना कार्यकाल संपन्न किया। सुभाष चंद्र त्रिपाठी परियोजना निदेशक ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। प्रेमप्रकाश कुशवाहा जिलाध्यक्ष कर्मचारी महासंघ ने सभी आगंतुकों का अभार व्यक्त किया।
विदाई समारोह में नेत्रपाल सिंह, धनराज कुमार, असलम बाबू, कासिम अली, गौरव कुमार, महेंद्र सिंह, योगेश, इंद्रपाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, मुलायम सिंह, रमेश चंद्र शाक्य, दिलीप पांडे आदि मौजूद रहे।