फिरोजाबाद: छात्र-छात्राओं को बाबा साहब के संविधान से कराया अवगत
फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय में भारतीय संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक और भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी तथा अधिवक्ता दिव्यांश जैन और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. वैभव जैन डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर डॉ. आंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के प्रति योगदान पर आधारित वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। दिव्यांश जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि कर्तव्य और अधिकार दोनों के बारे में बाबा साहब ने बताया। जिसमें 11 कर्तव्यों को छात्र-छात्राओं को समझाया गया, उनके अनुसार बाबा साहब द्वारा दिया गया संविधान विश्व भर में मान्य होता है और सभी इसको पूर्ण रूप से सम्मान देते है। कार्यक्रम का संचालन डॉ अरुण यादव ने किया। इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर जीसी. यादव, शिक्षक-शिक्षिकाऐं एवं छात्र-छात्राऐं मौजूद रही।