फिरोजाबाद: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जातिगत जनगणना के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार

फिरोजाबाद। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जिला इकाई ने जाति जनगणना के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी सदर को एक ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जातिगत जनगणना की दिशा में की गई पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापति किया है।
जिलाध्यक्ष ब्रजेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह निर्णय सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के मार्ग को और मजबूत करेगा। जाति आधारित जनगणना से देश में पिछड़े वर्गों की सही स्थिति सामने आएगी। जिससे नीतियों का निर्माण अधिक प्रभावी और न्यायसंगत हो सकेगा। कार्यक्रम में जिलेभर से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखी।
ज्ञापन देने वालों में महासचिव ब्रजमोहन कश्यप, जिला प्रमुख महासचिव राजवीर कश्यप, महासचिव मुकट सिंह शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष अनु कश्यप, जिला सचिव विपिन कुमार कश्यप, जिला मीडिया प्रभारी इंद्रपाल कश्यप, ग्राम प्रधान निहारिका वर्मा, शशिकांत झा, रामनिवास कश्यप, संजय कश्यप, मनोज कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप, दीपक कश्यप, रवि कश्यप, सुभाष चंद्र कश्यप, कमलेश कश्यप, गजेंद्र कश्यप, पंकज कश्यप, अमित कश्यप, सुशील कश्यप, महेंद्र कश्यप, अरुण कश्यप आदि मौजूद रहे।