फिरोजाबाद: शिक्षक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

-स्कूल से बच्चे को पैदल लेने के लिए जाते समय हुआ हादसा
फिरोजाबाद। प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वह स्कूल से बच्चे को लेने के लिए पैदल ही जा रहे थे। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसा थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में हुआ। मूल रूप से मैनपुरी के किशनी निवासी 38 वर्षीय हरीबाबू पुत्र चेतनदास दो साल पहले शिकोहाबाद क्षेत्र स्थित अमन कोल्ड स्टोरेज के पास आकर रहने लगे थे। वह निजी स्कूल में शिक्षण कार्य कराते थे और कोचिंग भी चलाते थे। गुरुवार को वह घर से 200 मीटर दूर स्थित बेटे के स्कूल लकी पब्लिक स्कूल से अपने आठ वर्षीय बेटे को लेने के लिए पैदल ही जा रहे थे। तभी सड़क पार करते समय अज्ञात वाहने ने उनमें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर लगते ही राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
इससे पहले कि पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचती उन्होंने दम तोड़ दिया। शिक्षक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। टक्कर मारने वाले वाहन की अभी तक जानकारी नहीं हो सकी है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।