-सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग
फिरोजाबाद। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एन.एम.ओ.पी.एस.)की राष्ट्रीय कर्मचारी समिति के आवाहन पर विकास भवन प्रांगण में शिक्षक व कर्मचारियों ने यूपीएस की प्रति जलाकर यूपीएस व न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर लंबे समय से चली आ रही ओपीएस लागू कराने की मांग करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
शिक्षक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक प्रेमप्रकाश कुशवाहा ने कहा जन सेवक के रूप में चुने गए प्रतिनिधि अपने मात्र पांच साल के कार्यकाल में अनेकानेक प्रकार के भत्ते, वेतन व पेंशन जैसी तमाम सुविधाएं आजीवन प्राप्त करते हैं। लेकिन अपने जीवन के 30 से 40 वर्ष की लंबी अवधि खपा देने वाले कर्मचारीगण व शिक्षकगण से पेंशन छीन ली गई है। उन्हें वृद्धावस्था में आर्थिक असुरक्षा के घेरे में कैद कर दिया गया है। आवश्यकता है कि सरकार को समरसता का भाव समाज में व्याप्त करना होगा।
सरकार को सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली करनी होगी या प्रतिनिधियों की कार्यकाल के बाद की समस्त सुविधाओ को समाप्त करना ही होगा। अटेवा के कोषाध्यक्ष गौरीशंकर बिंद, नेत्रपाल सिंह, नरेंद्र शर्मा, जावेद अली, योगेश चंद्र यादव, शिवा मैसी ने यूपीएस को एक जहर के समान बताया है। इससे आच्छादित शिक्षक कर्मचारी सेवानिवृत होने के बाद से कुप्रभावित होंगे।
इस दौरान मुलायम सिंह, रमन शर्मा, सोनू वर्मा, नरेंद्र मौर्या, रामपाल सिंह, नूरजमा, अवधेश, सुखबीर सिंह, संजय सिंह, रघुवीर सिंह, चंद्रभान सिंह, राणा प्रताप, देशराज आदि मौजूद रहे।