-कर्जा होने पर रिश्तेदार के घर से की थी चोरी, शादी में गए थे रिश्तेदार
फिरोजाबाद। कर्जा होने पर रिश्तेदार के घर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की गई नगदी के साथ ही अवैध असलाह भी बरामद किया गया है। चोरों ने 30 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 3 दिसंबर 2024 को थाना रसूलपुर क्षेत्र के गालिब नगर निवासी असद अहमद ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह परिवार सहित शादी समारोह में गए थे। उनके जाने के बाद तीन मंजिला मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के खुलासे के लिए दो टीमें लगाई गई थीं। जिसमें पुलिस ने 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
पूरी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दो आरोपी मोहम्मद सारिफ खान और उसके साथी राशिम खान को गिरफ्तार कर लिया। सारिफ और असद अहमद ममेरे भाई हैं। पूछताछ में सारिफ ने पुलिस को बताया कि उस पर कर्जा हो गया था। इसलिए चोरी करने के लिए उसने ममेरे भाई के घर को चुना। वह भी ममेरे भाई के साथ शादी में शामिल होने गया और वहां से चोरी कर रहे राशिम को पल-पल की जानकारी देता रहा।
राशिम घर से 30 लाख रुपये की चोरी कर ले गया था। पुलिस ने उनके पास से चुराए गए 28 लाख रुपये कीमत के जेवर, दो लाख 34 हजार रुपये कैश और अवैध असलाह बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर अनुज कुमार, उपनिरीक्षक अमित तोमर, सुनील कुमार, अमित आनंद आदि शामिल रहे।