फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद समर्पण शाखा का दो दिवसीय तृतीय सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम आयोजन आर्शीवाद पैलेस में किया गया। जिसमें दूर-दराज से आएं 27 यजमानों द्वारा एकादशी व्रत का उद्यापन किया।
एकादशी उद्यापन के प्रथम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मुकेश बंसल बाबा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ब्रज प्रांत) ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद अलका अग्रवाल, रीतिका अग्रवाल, मंजली अग्रवाल, शुचि बंसल, चित्रा शर्मा, सुरभि अग्रवाल द्वारा वंदे मातरम गायन से कार्यक्रम का आगाज किया। मुख्य आचार्य पं. महेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में एकादशी व्रत की सभी कथाएं सम्पन्न हुई। तत्पश्चात 26 ब्राह्मण दंपतियों को फलाहार कराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष नितिन अग्रवाल एवं संचालन कार्यक्रम संयोजिका ऋचा जिंदल ने किया। शाखा सचिव नितिन अग्रवाल, सदस्य मोहित अग्रवाल, अभिषेक बंसल, विजय चैहान ने सभी यजमानों, अतिथिगण और समस्त शाखा सदस्यों को पीतपट्टिका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में राजीव चतुर्वेदी सुनील दत्त बंसल, मीना बंसल, नरेंद्र अग्रवाल (शोरा वाले), गिरिजा अग्रवाल का विशिष्ट सहयोग रहा।
इस दौरान शाखा उपसचिव रितेश अग्रवाल, सदस्य गौरव अग्रवाल, संदीप जैन, आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल, शाखा संरक्षक गोविन्द प्रसाद मित्तल, हरिओम अरोरा, सचिन अग्रवाल, एड. गौरव अग्रवाल, रामजीलाल गुप्ता, शिखा बंसल, शिखा अग्रवाल, रचना अग्रवाल, रिचा अग्रवाल, गुंजन बंसल आदि मौजूद रहे।