फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड अभियान में जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह व कारतूस बरामद हुए है।
थाना प्रभारी नारखी राजेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान नवी हुसैन उर्फ गोपाल पुत्र साबुद्दीन निवासी बछामई थाना जसराना को 01 देशी तमंचा 315 बोर व कारतूस सहित बैंदी की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। इसी थाना पुलिस ने अमन यादव पुत्र देवेश कुमार निवासी जसरतपुर छतरपुर की ठार नगरिया थाना नारखी को गिरफ्तार किया है।अमन दहेज हत्या के मुकदमें में वांछित चल रहा था।
थाना प्रभारी मक्खनपुर उदयवीर सिंह मलिक ने पुलिस टीम के साथ विजयपुरा चैराहे से प्रवीन कुमार पुत्र अशोक दीक्षित निवासी जिजौली थाना मक्खनपुर को पकडकर जेल भेजा है। प्रवीन पॉक्सो एक्ट से संबंधित मुकदमें वांछित चल रहा था।