फिरोजाबाद। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में विभिन्न थानों की पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गैंगलीडर घोषित किया है। तीनों के खिलाफ डी-80/2025 का पंजीकरण किया गया है। पुलिस ऐसे अपराधियों की सरगरमी से निगरानी कर रही है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। तीन गैंगलीडरों के खिलाफ 3 दर्जन मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन हैं। पुलिस ने तीन बदमाशों शहबाज पुत्र गफूर खाँ निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास 60 फुटा रोड कश्मीरी गेट थाना रामगढ़ अवधेश पुत्र सुनील कुमार निवासी प्रेमनगर सैलई थाना रामगढ, गौतम सिंह पुत्र सुघर सिंह निवासी टापा कलाँ थाना उत्तर के खिलाफ गैंगलीडर का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने वताया कि तीनों बदमाशों की कड़ाई से निगरानी की रही हैं।