फिरोजाबाद: टॉपर्स, कैबिनेट सदस्य एवं एनसीसी कैडेट्स हुए सम्मानित

-किड्स कॉर्नर स्कूल में दीक्षांत समारोह एव वार्षिक पुस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नन्हे किंडरगार्टन विद्यार्थियों, कक्षा पांच के छात्रों का दीक्षांत समारोह एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में प्रत्येक कक्षा के टॉपर्स, कैबिनेट सदस्यों तथा एनसीसी कैडेट्स को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सीओ. सिटी अरुण कुमार चैरसिया, प्राचार्या रुपाली भटनागर, प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर, प्रबंधक मुकुल भटनागर एवं सीईओ विख्यात भटनागर ने संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। बच्चों की प्रस्तुतियां देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।
इसके बाद प्रत्येक कक्षा के टॉपर्स, कैबिनेट सदस्यों तथा एनसीसी कैडेट्स को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अतिथियों द्वारा शील्ड, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भी बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। प्राचार्या रुपाली भटनागर ने अपने प्रेरणादायी भाषण में बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया।