फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के आव्हान पर महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियो ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि हिमालय यादव को सौंपा है।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित सौंपे ज्ञापन में कहा है ई-कॉमर्स ने कुछ ऐसी प्रथाओं को जन्म दिया है, जो निष्पक्ष प्रति स्पर्धा को खतरे में डालती है। विशेष रूप से व्यापारी एमएसएमई खुदरा विक्रेताओं और यूपी भुगतान को भी प्रभावित करती है।
विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को तभी पूरा किया जा सकता है जब स्थानीय उत्पादक, स्थानीय व्यापार, स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। जिसके लिए व्यापार मंडल सतत प्रयत्नशील है। लेकिन यह ई कॉमर्स कंपनिया कानूनो का उल्लघन करते हुए उसमें बाधक बन रही है।
व्यापार और एमएसएमई क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था की रीडं है और अनैतिक प्रथाओं से लगातार चुनोती का सामना कर रहा है, जिन्हें अगर अनियंत्रित छोड़ दिया जाए। तो यह उनके व्यापार और जीडीपी में योगदान को गंभीर रूप से विकसित कर सकता है।
ज्ञापन देने वालों में रमाशंकर दादा, अर्जेश उपाध्याय, स्वतंत्र गुप्ता, अनिल गुप्ता अमीना, चंचल गोयल, अजीत लहरी, नरेश पंजाबी,रवि शर्मा फायर, सुभाष यादव, विवेक कौशल, पारुल गुप्ता, राकेश बाबू शर्मा, सुशील जाट, विकास लहरी, रजनीश सिंह, मनु कुमार, सुबोध बघेल, जीशान कुरैशी, अमरीश गुप्ता, कन्हैया पंडित, रोहित यादव, विकास पचैरी, रानू भारद्वाज, सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।