-व्यापारियों की समस्याओं को पांच जनवरी तक समाधान कराने की मांग
फिरोजाबाद। व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल नगर मजिस्ट्रेट से मिला और एक 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मंगलबाजार को किसी ओर जगह स्थानान्तरित करने की मांग की गई है।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद को सौंप ज्ञापन कहा है कि कोटला चुंगी पुल के नीचे लगने वाले मंगलबाजार को किसी और स्थान पर लगाया जायें। जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके। व्यापारियों के प्रेरणा स्त्रोत पंडित श्याम बिहारी मिश्रा पूर्व सांसद बिल्हौर के नाम से किसी मार्ग व पार्क का नाम रखने, वार्ड नंबर 49 हनुमान रोड पर वर्ष 2018-19 में डाली गई पाइप लाइन की जांच कराने, हनुमान रोड पर पाइप लाइन के नाम पर खोदे गए गढ़ो को पेंच वर्क कराने, कोटला चुंगी चैराहा से रामलीला चैराहा तक जर्जर मार्ग की मरम्मत कराने, शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट के दुकानदारों के म्यूटेशन कार्य को शुरू कराने, नगर निगम द्वारा छोटे-छोटे दुकानदारों को पॉलीथीन चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न रोकने की मांग प्रमुखता से की है।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर 11 सूत्री मांग 5 जनवरी तक पूरी नहीं हुई, तो 7 जनवरी को व्यापार मंडल विशाल व्यापारी महापंचायत करने को बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम के साथ प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में रामबाबू झा महानगर महामंत्री, रमाशंकर दादा, अर्जेश उपाध्याय, चंचल गोयल, स्वतंत्र गुप्ता, अनिल गुप्ता अमीन, राकेश बाबू शर्मा, विकास लहरी, नवीन उपाध्याय, अजीत लहरी, फतेह सिंह राजपूत, सतपाल यादव आदि मौजूद रहे।