फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जीएसटी कार्यालय जिला मुख्यालय पर संबंधित अधिकारी का सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों की मांगों को पूरा किये जाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी ने लोहा उद्योग एवं पान मसाला उद्योग के व्यापारियों को अनेकों प्रकार की आने वाली समस्याओं को लेकर यह ज्ञापन सोपा गया ह।ै जिसमें अपील की गई है फिरोजाबाद उद्योग व्यापारियों को होने वाली समस्या से निजात दिलाई जाए और समस्या को हल किया जाए। जीएसटी के चक्कर में 5 का पान मसाला 6 में बिक रहा है। जिसका विरोध करते हुए यह ज्ञापन दिया गया है।
ज्ञापन देने वालों में कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, जिला महामंत्री कौशल किशोर उपाध्याय, युवा जिला अध्यक्ष अमित, आईटीआई सेल जिला अध्यक्ष भरत तिवारी, तहसील अध्यक्ष देशदीपक यादव, महानगर अध्यक्ष युवा दुष्यंत यादव, जितेंद्र जैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।