फिरोजाबाद। कर्बला बाजार समिति के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा की अध्यक्षता में विजय राठौड़ पप्पू केमिकल वालों के प्रतिष्ठान पर धूमधाम से मनाया गया। झंडा रोहण एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद एवं महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। झंडारोहण राष्ट्रीय गान के बाद विशाल संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 90 वर्षीय बुजुर्ग बाबू राम निशंक सहित 11 बुजुर्गजनों को एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, ट्रैफिक इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह एवं महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने व्यापारियों का पुष्प माला एवं शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक नरेश पंजाबी रहे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश राठौर एवं अर्जेश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया गया।
इस दौरान हरिशंकर अग्रवाल वरिष्ठ महामंत्री, रमाशंकर दादा, स्वतंत्र गुप्ता, अनिल गुप्ता अमीन, सुभाष यादव, अजीत लहरी, विवेक कौशल, पारुल गुप्ता, अमरीश गुप्ता, मनोज कटारिया, मनीष चोपड़ा, नवीन उपाध्याय, विकास लहरी, राकेश बाबू शर्मा, अनीश खान, फैसल कुरैशी, जाकिर पहलवान, मुफीद, इरशाद, हाजी नूरुद्दीन, किशन राठौर, सूरज कटारिया, विजय पंजाबी, राम बहादुर शंखवार, राम प्रकाश संखवार, दिलीप दीक्षित, सुरेश संखवार आदि मौजूद रहे।