फिरोजाबाद। राज्य कर विभाग (जीएसटी) के तत्वाधान में पंजीयन शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें व्यापारियों ने जीएसटी से संबंधित अपनी समस्याए अधिकारियों के समक्ष रखी।
सदर बाजार छोटा चैराहा स्थित वापू गली में शुक्रवार को शिविर लगाया। जिसमें व्यापारियो, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग कर व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन प्राप्त करने के सम्बंध में पंजीयन के लाभ एवं निर्वाध व्यापार के सम्बन्ध में विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी। सरकार व शासन की मंशा के अनुरूप पंजीयन लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिसमें व्यापारियों से अपने पंजीयन कराए।
जीएसटी रिर्टन समय से दाखिल करने व जीएसटी एमनेस्टी स्कीम के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गयी। मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रही व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत राज्य कर विभाग में पंजीकृत व्यापारियों को दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख की बीमा राशि स्वीकृत किये जाने की व्यवस्था से भी अवगत कराया गया।
शिविर में वीएस गुप्ता, महेन्द्र कुशवाह, संजय मित्तल, संजय गुप्ता व विमलेश जैन, कुलदीप मित्तल एडवोकेट, कमल कुमार गुप्ता, उपायुक्त दिनेश कुमार पाण्डेय, सहायक आयुक्त कुलदीप ज्ञानी, राज्य कर अधिकारी हिमांशु, सुधीर लाल उपस्थित रहे।