फिरोजाबाद: व्यापारियों ने सहायक नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम पहुॅचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त की अनुपिस्थिति में सहायक नगर आयुक्त निहाल चंद्र को सौंपा है। जिसमें हनुमान रोड पर डाली गई पाइपलाइन की जांच कराने की मांग। साथ ही चार माह पूर्व खोदी गई हनुमान रोड की सड़क की मरमम्मत कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा, रामबाबू झा महानगर महामंत्री, राजेश उपाध्याय महानगर महामंत्री, सुभाष यादव, विवेक कौशल, राकेश बाबू शर्मा, विकास लहरी, सुरेश गुप्ता, नवीन उपाध्याय, अर्जेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।