फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्त दीपू व चोरी के माल को खरीदने वाले अभियुक्त शाहिद को किया गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वही आरोपियों से चोरी की एक ई-रिक्शा एवं आठ बैटरी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त दीपू की निशान्देही के आधार पर अभियुक्त शाहिद पुत्र आसिफ निवासी कोहिनूर रोड़ गली नम्बर 31 थाना रामगढ़ से आठ चोरी की बैटरी के साथ सैलई रोड़ से गिरफ्तार किया गया।