फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे धर पकड अभियान में जसराना, पचोखरा पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखा धडी करने वाले दो अभियुक्तों को छापा मारकर गिरफ्तार किया है।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया के नेतृव में थाना प्रभारी जसराना शेर सिंह ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधडी के मुकदमें में वांछित चल रहे भगवान सिंह पुत्र खेतपाल सिंह निवासी ग्राम कनकपुर थाना बागवाला जिला एटा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उपरोक्त मुकदमों में भगवान सिंह के कई साथी जेल जा चुके हैं।
थाना प्रभारी पचोखरा पारूल मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ छापा मारकर धोखाधडी के मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त जितेन्द्र सिंह निवासी गढी ठकुरान थाना पचोखरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
धार्मिक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
फिरोजाबाद। सोशल मीडिया इस्टाग्राम पर अभद्र धार्मिक टिप्पणी करने वाले पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी नारखी राजेश सिंह के नेतृव में पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर छापा मारकर लोकेन्द्र कुमार पुत्र चोब सिंह निवासी ग्राम दौलतपुर थाना नारखी को गिरफ्तार किया गया है। लोकेन्द्र ने सोशल मीडिया पर अभद्र धार्मिक टिप्पणी की थी।
थाना टूंडला पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित चल रहे अभियुक्त प्रभात आर्य पुत्र मुकेश कुमार निवासी दादूनगर हिमायुपुर थाना दक्षिण को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।