-मकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा
फिरोजाबाद। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिरसागंज में हुई चोरी का 24 घंटे में अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चोरो के पास से सोने व चांदी के आभूषण बरामद हुए है। जिनकी कीमत लाखों रूपये बताई गई है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया के नेतृव में थाना सिरसागंज प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ 16 जनवरी को यादव मार्केट सिरसागंज में एक मकान से हुई चोरी का खुलासा करने में जुट गए। पुलिस टीम ने 24 घंटे में ही दो चोरो मानव उर्फ बच्ची पुत्र राजेन्द्र गिहार, शिवा पुत्र प्रीतम उर्फ मात्ते निवासीगण गिहार कालौनी सिरसागंज को गिरफ्तार कर लिया। चोरो के कब्जे से सोने की 2 अंगूठी, 1 जोडी टॉप, 1 जोडी लटकन, 1 ओम, 1 टीका, 1 हार, 1 जंजीर, 2 रिंग, 1 नोज पिन, 2 चूडी (कडा), 1 मोती की माला रंग काली व पीली व 1 पास बुक बैंक ऑफ बडौदा, चांदी के 4 खडुआ, 10 सिक्के, एक चैकोर नोट, चाबी का छल्ला, 03 जोडी तोडिया, 1 कमर का गुच्छा, 09 बिछिया बरामद हुए है।
जिसकी कीमत लाखों रूपये वताई गई है। पुलिस ने बताया कि चोरो ने 16 जनवरी की रात्रि में यादव मार्केट सिरसागंज निवासी शिवनंदन यादव के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी रिर्पोट दर्ज कराई गई थी। पुलिस टीम चोरी के खुलासे में जुट गई थी। 24 घंटे में ही दो चोरों को पकड लिया शेष की तलाश जारी है।