फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड अभियान में जिले की अलग-अलग थानों की पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनमें 2 मोबाइल चोर शामिल है। उनके कब्जे से लूट व चोरी किए गए 10 मोबाइल बरामद हुए है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया के नेतृव में सीओ सिरसागंज, थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर तभी मुखविर की सूचना पर हैवतपुर रोड पर छापा मारकर साजन उर्फ साहिल पुत्र छुन्नालाल उर्फ मुन्नालाल निवासी रामलीला ग्राउण्ड बकरी बाजार थाना जसवन्त नगर जिला इटावा हाल पता आदर्श नगर प्रतापपुर चैराहा गिहार कालोनी थाना शिकोहाबाद, शिवम उर्फ शिवा पुत्र अतर सिंह निवासी आदर्शनगर प्रतापपुर चैराहा गिहार कालोनी शिकोहाबाद को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल, एक तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है। जो पलक झपकते ही लोगो के मोबाइल उडा देते थे।
थाना प्रभारी एका मनोज कुमार ने गश्त के दौरान कई मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्त नीलेश उर्फ कालिया पुत्र सतीश निवासी ग्राम नगला मानधती थाना एका को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नगला सिंघी शिव कुमार चैहान ने गश्त के दौरान वांछित अभियुक्त रामबहादुर उर्फ रोहित पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम बनकट थाना नगला सिंघी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रसूलपुर अनुज कुमार राना ने पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्त भुवनेश कुशवाह पुत्र देशराज सिंह निवासी मोती नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर को बल्लभगढ़ बस स्टैण्ड फरीदाबाद से गिफ्तार किया है।