-नगर निगम, प्रवर्तन दल और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्रवाई, दुकानदारों में मची खलबली
फिरोजाबाद। बुधवार को नगर निगम, प्रवर्तन दल और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बंबा चैराहा के समीप एक गोदाम में छापामार कार्रवाई की। जहां से दो टन प्रतिबंधित पालीथिन बरामद की गई है। साथ ही गोदाम स्वामी पर जुर्माने की भी कार्रवाई की जा रही है। जुर्माना अदा न करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल के नेतृत्व में बुधवार को नगर निगम, प्रवर्तन दल और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बंबा चैराहा के समीप आशा कार्गो मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। जहाॅं कार्रवाई से हड़कंप मच गया। टीम ने प्रतिबंधित पालीथिन के पैकेट बरामद किए। जांच पड़ताल करने पर पालीथिन का वजन करीब 2 टन था। इस कार्रवाई से वहां काम करने वाले कर्मचारी भाग खड़े हुए। वहीं टीम ने उस प्रतिबंधित पालीथिन को जब्त करने के साथ ही ट्रक में लोड कर नगर निगम भिजवा दिया।
कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि संबंधित गोदाम स्वामी के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। प्रतिबंधित पालीथिन के चलन पर पूरी तरह रोक है। इसके बावजूद भी बड़े स्तर पर पालीथिन गोदाम में रखी हुई थी। यहां से हर पालीथिन छोटे और फुटकर दुकानदारों के पास पहुंचती थी। इस पालीथिन को जब्त कर लिया गया है। टीम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मची रही। इस दौरान जेडएसओ संदीप भागर्व, अरविंद भारती एवं निगम अधिकारी मौजूद रहे।