फिरोजाबाद। बुलट मोटर साइकिल पर स्टंटबाजी कर रहे दो युवको को पुलिस ने बाइक सहित गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व कई कई युवक जेल भी जा चुके है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। जैन मंदिर पर चेंकिग के दौरान बुलट मोटर साइकिल पर सवार दो युवक स्टंटबाजी करते हुए निकले तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी करके आकाश चैहान पुत्र मान सिंह चैहान, विशाल पुत्र पन्नालाल निवासीगण आसफाबाद शान्ति नगर थाना रसूलपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।