फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष स्व. पंडित श्याम बिहारी मिश्रा की रीति-नीति एवं व्यापारी के हितों में सिद्धांतो को लेकर आस्था व्यक्त करते हुए हम सभी फिरोजाबाद में महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अंबेश शर्मा के साथ व्यापार मंडल में आस्था व्यक्त की थी। प्रांतीय अध्यक्ष को आज हम दुखी मन से सभी लोग एक ध्वनि से लिखित रूप से अपना त्यागपत्र भेज रहे हैं।
हमारी आस्था स्व. पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के साथ थी आगे भी रहेगी। त्यागपत्र देने वालों में रामबाबू झा महानगर महामंत्री, हरिशंकर अग्रवाल महानगर वरिष्ठ महामंत्री, आशीष अग्रवाल कोषाध्यक्ष, राज उपाध्याय, रमाशंकर दादा, स्वतंत्र गुप्ता, परशुराम लालवानी, अनिल गुप्ता अमीन, सुभाष यादव, आकृति सहयोगी, विवेक कौशल, अजीत लहरी, विकास लहरी, गौरव जैन, राकेश बाबू शर्मा, राजपाल यादव, जाकिर पहलवान, अनीश खान, फैसल कुरैशी, ताराचंद राठौर, विष्णु गुप्ता, अमरीश गुप्ता, आलोक यादव, सुफियान सिद्दीकी, गुड्डू फारुकी, चरित्र मोहन जैन, मुन्नालाल गोला, प्रवीण शर्मा, पेंटर बाबू, अंकित गुप्ता, दीपक गुप्ता फर्रुखाबाद, बॉबी भाई, सोनू, सुरेंद्र साहित्य सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।