फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिला चैस स्पोटर्स एसोसियेशन द्वारा यूपी स्टेट ओपन चैस टूर्नामेट का आयोजन 9 से 11 जनवरी तक नारायना ई-टैक्नों स्कूल राजा का ताल पर किया जायेगा। जिसमें विभिन्न जनपद के खिलाडी शतरंज प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
महावीर नगर स्थित शिशु भारती स्कूल पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान टूर्नामेट के डायरेक्टर अनुराग वित्थरिया ने बताया कि फिरोजाबाद जिला चैस स्पोटर्स एसोसियेशन द्वारा 9 से 11 जनवरी तक नारायना ई-टैक्नों स्कूल में यूपी स्टेट ओपन चैस टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जनपद के अलावा विभिन्न जनपदों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। यह टूर्नामेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष डाॅ मयंक भटनागर के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।
सचिव सौरभ लहरी ने बताया कि टूर्नामेंट में 30 से 35 जिलों के रेटेड और अनरेटेड खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उपाध्यक्ष अनिल परिहार और काॅर्डिनेटर संकल्प शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के उपरांत विजयी प्रतिभागियो को दी जाने वाली प्राइज राशि 36 हजार रू. है। वार्ता के दौरान आॅडीटर तरूण उपाध्याय, कोषाध्यक्ष चेतन दीक्षित मौजूद रहे।