फिरोजाबाद: ग्राम विकास अधिकारी ऐसासियेशन का अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। ग्राम विकास अधिकारी ऐसासियेशन का अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह मोती महल रिसोर्ट उसायनी पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नव निर्वाचित कार्यकारिणी को जिला विकास अधिकारी पीसीराम ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह जगत सिंह यादव, दिनेश यादव सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। डीसी मनरेगा सुभाष चंद्र, डीपीआरओ जगदीश गौतम, बीडीओ प्रभात रंजन, जितेंद्र यादव, सिद्वार्थ मिश्रा, गिरिजेश द्विवेदी, नवीन कुमार, गंगेश शुक्ला संरक्षक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष गौतम प्रांतीय संयुक्त मंत्री, रिसी कुमार सिंह, हर्षवर्धन आगरा टीम, मुकेश पाल, यतीन शर्मा मथुरा टीम, हीरालाल, सुखवीर सिंह मैनुपरी टीम, उदयराज सिंह, संजीव चैधरी, रामबहादुर सिंह अलीगढ़ टीम, सुरेंद्र सिंह यादव, अजीत यादव, अवनींद्र शर्मा एटा टीम, अजीत शर्मा, एवन सिंह कासगंज टीम, पूरन सिंह, अजय यादव इटावा टीम, सुरेंद्रवहर गगवार, राजीव यादव बरेली टीम, रमेश चंद्र पाल बदायू टीम, प्रकाश चंद्र, मुकेश यादव, हाथरस टी, चंद्रप्रकाश, प्रदीप राठी मुरादाबाद टीम सहित प्रांतीय वरिष्ट उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद विजय यादव, महामंत्रही प्रदीप सिंह, अनुराग सिंह, मुकेश शर्मा, गौरव कुमार, जितेद्र गौतम, ज्योत्सना अग्रहरी, सत्या सिंह, भावना वर्मा, विजय सौनी, कुशलपाल सिंह, महेंद्र पाल सिंह, दिलीप कुमार, मानवेद्र सिंह, सुनील यादव, अभयदीप यादव, आदित्य मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का ंसंचालन हरेंद्र पाल सिंह बघेल ने किया।