फिरोजाबाद। सिखो के दसवें गुरू गुरू गोविंद सिंह के 358 वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में समूह साघ संगत द्वारा स्टेशन रोड स्थित गुरूदारे में विशाल कीर्तन का आयोजन 21 जनवरी को प्रात 11 बजे किया जायेगा।
विशाल कीर्तन यात्रा 21 जनवरी को गुरूदारा गुरू सिंह सभा स्टेश रोड से प्रारम्भ होगी। जो कि बस स्टेंड, जैन मंदिर, एसपी सिंटी कार्यालय, सर्विस रोड आर्यनगर, गांधी नगर चैराहा, जलेसर रोड, सेंट्रल चैराहा, रानीवाला मार्केट होते हुए गुरूदार गुरू सिंह सभा स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। नगर कीर्तन में मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा होंगे।