फिरोजाबाद। विश्व हिंदू परिषद धर्मयात्रा महासंघ द्वारा मातृ शक्ति, वृद्वजन एवं असहाय लोंगों को कम्बल, छड़ी व श्री दुर्गा शक्ति पवित्र पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ब्रजप्रांत सहसयोजक ललित शाह ने कहा कि नारी ही आज पूज्यनीय हैं। जिसका हम तन, मन, धन से सम्मान करेंगे। डाॅ पीयूष शर्मा कवि ने कहा के सनातन धर्म प्रचार के साथ शरीर हो योग के द्वारा हमेशा स्वस्थ्य रख सकते है।
कार्यक्रम पं. वीनेश शर्मा प्रांतीय सहमंत्री ब्रजप्रांत, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील शर्मा, अम्बेश शर्मा, अमित विद्यार्थी, शांतनु शर्मा, सोनू प्रजापति आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल एवं संचालन रमाकांत प्यारेलाल ने किया।